JNVST 6th Result: ऐसे होगा नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स का एडमिशन, जानें प्रॉसेस
JNVST 6th Result 2023 एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2023 के नतीजों को पैरेंट्स अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में भी देख सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है उनके दाखिले के लिए पैरेंट्स को अपने निवास के जिले में स्थित या निकटतम नवोदय विद्यालय में संपर्क करना होगा।

JNVST 6th Result 2023: इस साल कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2023 के नतीजों की घोषणा नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कर दी गई है। समिति ने प्रवेश परीक्षा परिणाम बुधवार, 21 जून को घोषित किए और इसके साथ ही परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। पैरेंट्स बच्चे का परिणाम इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। इसके लिए पैरेंट्स को अपने बच्चे का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल रिजल्ट पेज पर भरकर सबमिट करनी होगी।
JNVST क्लास 6 रिजल्ट 2023 इस लिंक से देखें
एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2023 के नतीजों को पैरेंट्स अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में भी देख सकते हैं। पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनवीएस चयनित छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रतीक्षा में रखे गए स्टूडेंट्स के लिए वेट-लिस्ट भी जारी करेगा। बता दें कि एनवीएस ने कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल किया था, जिसके नतीजे 21 जून तक घोषित किए गए। वहीं, एनवीएस द्वारा इस साल के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 तक पूरी कर ली जानी है।
यह भी पढ़ें - NVS Result 2023: इस लिंक से देखें नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा परिणाम navodaya.gov.in पर, नतीजे घोषित
JNVST 6th Result: ऐसे होगा प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स का एडमिशन
जिन स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2023 में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। दाखिले के लिए पैरेंट्स को अपने जिले के नवोदय विद्यालय में संपर्क करना होगा। एडमिशन के दौरान कक्षा 5 की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी), पैरेंट्स व स्टूडेंट के आधार कार्ड, आदि डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।