JNV Class 6 Exam 2024: आज है जवाहर नवोदय फेज 2 प्रवेश परीक्षा, एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर हुए रिलीज
जेएनवीएसटी क्लास 6 फेज 2 एंट्रेस एग्जाम के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। एड ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 6 फेज 2 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अविभावक अपने बच्चों का एडमिट कार्ड एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Navodaya Admit Card 2024: जारी हुए नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड, टेस्ट 20 जनवरी को
NVS Class 6 Admit Card 2024: इस तरीके से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो आप नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको पॉप अप में एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड हल करके साइन इन बटन पर क्लिक।
- इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
NVS Class 6 Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

NVS Admit Card 2024: इन बातों का रखें ध्यान
जो भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं उनके पैरेंट्स यह ध्यान रखें कि वे प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में एग्जाम देने से वंचित हो सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनवीएस क्लास 6 के पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित की गयी थी वहीं दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जा रहा है। इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च/ अप्रैल 2024 में घोषित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।