Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JMI PhD Admission 2024: जामिया मिलिया से करना है पीएचडी तो कल से करें आवेदन,ये है लास्ट डेट

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 05:26 PM (IST)

    उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से किया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि प्रवेश परीक्षा की डेट जानने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें। इसके साथ ही पोर्टल पर प्रोगाम से जुड़ी फीस सहित अन्य डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    जामिया मिलिया पीएचडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। कल, 10 अक्टूबर, 2024 से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार 30 अक्टूबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://admission.jmi.ac.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से किया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि प्रवेश परीक्षा की डेट जानने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें। इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहले अभ्यर्थी देख लें कि वे निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हैं, ऐसा नहीं करने वाले उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार ही नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा, फीस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

    JMI PhD Registration 2024: पीएचडी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर admission.jmi.ac.in पर जाएं। अब एक अकाउंट बनाएं या लॉग इन करें। अगर आप एक नए आवेदक हैं, तो एक अकाउंट बनाएं। अगर आपके पास पहले से ही एक खाता है, तो अपने सहेजे गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। आवेदन पत्र पूरा करें। आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करें। अपना आवेदन जमा करने के बाद, अपने रिकॉर्ड के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंआउट लेकर रख लें।

    बता दें कि इसके अलावा, कैंडिडेट्स यूजीसी नेट रिजल्ट की राह देख रहे हैं। एनटीए ने अभी तक नतीजों का एलान नहीं किया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में आवाज उठा रहे हैं। वे जल्द से जल्द नतीजो को जारी करने की मांग कर रहे हैं। 

    यह भी पढें: LIVE UGC NET Result 2024: ये हैं यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने की टेंटेटिव डेट, नोट कर लें तारीख