JIPMAT 2025: जिपमैट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन, 21 मार्च तक कर सकते हैं संशोधन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से JIPMAT (2025) Correction Window ओपन कर दी गई है जो 21 मार्च 2025 रात्रि 11 बजकर 50 मिनट तक लाइव रहेगी। जिन छात्रों से फॉर्म भरते समय गलती हो गई है वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। जिपमैट 2025 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2025) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। ऐसे छात्र जिनसे जिपमैट फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। छात्र तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। संशोधन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 (रात्रि 11:50) तय की गई है।
संशोधन के लिए फील्ड्स
एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आप किन फील्ड्स में संशोधन कर सकते हैं और किन फील्ड्स में नहीं। इसकी पूरी डिटेल आप यहां से चेक कर सकते हैं।
इन फील्ड्स में नहीं किया जा सकता है करेक्शन
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल एड्रेस
- एड्रेस (परमानेंट एवं प्रेजेंट)
- अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर
उम्मीदवार को इनमें से किसी एक फील्ड को चेंज करने की अनुमति रहेगी
- कैंडिडेट का नाम या
- पिता का नाम या
- माता का नाम
इन फील्ड्स में बदलाव या Add किया जा सकता है
- 10वीं या इसके समकक्ष योग्यता की डिटेल
- 12वीं या इसके समकक्ष योग्यता की डिटेल
- डेट ऑफ बर्थ
- जेंडर
- कैटेगरी
- उप-श्रेणी/ PwD/ PWBD
- फोटोग्राफ- इमेज अपलोड
- सिग्नेचर- इमेज अपलोड
- परीक्षा शहर का चयन
दिक्कत होने पर यहां कर सकते हैं संपर्क
आवेदन में संशोधन करने में किसी भी प्रकार की समस्या है किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर 011- 40759000 या ईमेल jipmat@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
कैसे करें करेक्शन
जिपमैट फॉर्म में संशोधन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर विजिट करें और यहां LATEST NEWS में JIPMAT-2025: Click Here to Login पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी नए पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करें। इसके बाद जिन फील्ड्स में संशोधन किया जा सकता है उनको सेलेक्ट करके उसमें बदलाव करें और फॉर्म को सबमिट कर दें। अंत में संशोधित फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
कब होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक जिपमैट एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 26 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।