Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Board Result 2025: जैक बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट जारी होने की ये हैं संभावित डेट्स, 7.66 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 03:33 PM (IST)

    झारखंड बोर्ड की ओर से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक करवाया गया था। परीक्षा में कुल 777500 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 10वीं कक्षा में 421678 वहीं 12वीं कक्षा में 344822 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब छात्रों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो इसी माह में खत्म हो सकता है।

    Hero Image
    Jharkhand Board Result 2025 की लेटेस्ट अपडेट यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो इसी महीने में खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक रिजल्ट (JAC 10th Result 2025 Date) अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में एवं इंटरमीडिएटरिजल्ट (JAC 12th Result 2025 Date) अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    जैक बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। इसके बाद रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स इसमें से किसी भी साइट का उपयोग करके नतीजे चेक कर पाएंगे।

    मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

    वेबसाइट के साथ ही सभी छात्र डिजिलॉकर एप या वेबसाइट का उपयोग करके भी नतीजों की जांच कर सकेंगे। छात्र एप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए विद्यार्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    7.66 लाख स्टूडेंट्स ने लिया था बोर्ड परीक्षा में भाग

    इस वर्ष झारखंड बोर्ड से 777500 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसमें से 10वीं कक्षा में 4,21,678 छात्र-छात्राओं ने वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 3,44,822 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड एग्जाम का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2025 तक करवाया गया था।

    आपको बता दें कि पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड की ओर से मैट्रिक रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया गया था वहीं इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था। 10वीं कक्षा में 90.39 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी। इसके अलावा 12वीं में 85.48 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट केवल 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक, नतीजे इस डेट तक जारी होने की उम्मीद

    comedy show banner
    comedy show banner