Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Board 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट केवल 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक, नतीजे इस डेट तक जारी होने की उम्मीद

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 12:31 PM (IST)

    झारखंड बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक करवाया गया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 350138 छात्र शामिल हुए थे जिन्हें अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। आपको बता दें कि Jharkhand Board 12th Result 2025 इस माह के अंत तक घोषित होने की संभावना है। रिजल्ट वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से चेक किया जा सकेगा।

    Hero Image
    Jharkhand Board 12th Result 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड से इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से रिजल्ट (JAC 12th Result 2025) 30 अप्रैल तक घोषित किये जाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां जारी होगा रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर एक्टिव जायेगा। इसके बाद आप इसमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

    केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

    • झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।

    एसएमएस से भी चेक कर सकेंगे नतीजे

    वेबसाइट के साथ ही एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट की जांच की जा सकेगी। मैसेज से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको Result_JAC12_Roll Code_Roll Number लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसके कुछ देर बाद आपका परिणाम इनबॉक्स में भेज दिया जायेगा। ध्यान रखें कि ये नंबर पिछले वर्ष के अनुसार है, नंबर में बदलाव होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।

    ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त

    छात्र ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के दिन केवल मार्कशीट की प्रति ही डाउनलोड की जा सकेगी। ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे।

    पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य

    झारखंड इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अगर छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र तय तिथियों में आवेदन करके दोबारा परीक्षा में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- JAC Board Result 2025: झारखंड 10th, 12th बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने की ये है संभावित डेट, करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा