JAC Exam 2025: इस तारीख से शुरू होंगी झारखंड बोर्ड 9वीं की परीक्षाएं, नोट कर लें डेट
आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि नौंवी कक्षा के लिए आंतरिक मूल्यांकन अंकों की डिटेल 5 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक भेज सकते हैं। वहीं आठवीं कक्षा के लिए यह विवरण 20 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2024 तक वेबसाइट के माध्मय से सबमिट करना होगा। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली आठवीं और नौंवी की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया यगा है। यह परीक्षाएं इसी महीने जनवरी के महीने में आयोजित की जाएंगी। शेड्यूल के अनुसार, 8वीं कक्षा के लिए 28 जनवरी, 2025 को दो पालियों में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। पहली पाली में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से दोपहर की शिफ्ट 2 बजे से शुरू होगी और सवा 5 बजे तक चलेगा। वहीं, नौंवी कक्षाओं के लिए परीक्षा 29 और 30 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस कक्षा के लिए भी परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।
जारी सूचना के अनुसार, आठवीं कक्षा के लिए परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूलों के स्तर पर किया जाएगा। बोर्ड ने यह जानकारी भी दी है कि सभी स्कूलों के हेड्स 18 जनवरी, 2025 से प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। साथ ही छात्र-छात्राओं को यह वितिरित कर दें। वहीं, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, उन्हें प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर शामिल होना होगा।
नौंवी कक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जनवरी, 2025 से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। संबंधित स्कूल इस तारीख से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह भी छात्र-छात्राओं को बांट सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं दी जाएगी।
JAC Class 8th, 9th Exam Date Sheet 2025: प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेंगे 15 मिनट अतिरिक्त
आठवीं और नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे इस अविध का ठीक तरीके से इस्तेमाल करके सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लें और फिर अपने प्रश्नों को लिखें, जिससे एग्जाम में कोई गलती न हो।
बता दें कि झारंखड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक होंगी। यह एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके तहत, दसवीं की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजे तक चलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।