New Year Resolution 2025: नए साल पर स्टूडेंट्स लें ये रेजोल्यूशन, गोल अचीव करने में करेंगे हेल्प
अगर आपका भी समय फोन में गेम्स खेलने या फिर रील्स देखने में ज्यादाबीतता है तो आप इससे बचने के लिए खुद से वादा कर सकता है। साथ ही इसको सख्ती से फॉलो करने के लिए धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करें। पहले तो कुछ टाइम के लिए देखें और धीरे-धीरे समय कम करते चले जाएं। इससे समय के साथ आपको इस लत से छुटकारा मिल सकता है।

करियर डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में नए वर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया जा चुका है। जश्न मनाने के साथ-साथ ही लोगों ने इस साल के लिए रेजोल्यूशन भी ले लिए हैं कि, उन्हें अपने भीतर क्या बदलाव करने हैं। अगर आप स्टूडेंट्स आप भी कोई Resolution लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको नीचे दिए जा रही कुछ बातों पर गौर करना चाहिए, क्योंकि इन बातों को अपनी स्टूडेंट्स लाइफ में पूरा करने से आपको भविष्य में अपने गोल को अचीव करने में मदद मिल सकती है।
क्लास जरूर अटेंड करें
अक्सर स्टूडेंट्स रेग्यूलर क्लासेस अटेंड नहीं करते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि, वे पिछड़ते चले जाते हैं। वे न तो समय पर अपना कोर्स खत्म कर पाते हैं और न ही परीक्षा की तैयारी कर पाते हैं। इसकी वजह से एग्जाम में तनाव पैदा होता है। भले ही उनके पास कोचिंग का ऑप्शन होगा, लेकिन स्कूलों में समझाए जाने वाले टॉपिक को टीचर से समझने के बाद आप कोचिंग में रिवाइज कर सकते हैं, जिससे आपको एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
स्क्रीन टाइम पर लगाएं लिमिट
आजकल लोग सोशल मीडिया से लेकर गैजेट्स पर समय बिताते हैं। इस लिस्ट में स्टूडेंट्स भी पीछे नहीं है। इसलिए, छात्र-छात्राओं के लिए बेहद जरूरी है कि वे अपने समय की कीमत को पहचानें और स्क्रीन टाइम को लिमिट में करें, बल्कि इस वक्त को कुछ अच्छी किताबें पढ़ने में या फिर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताने में इस्तेमाल करें।
पॉकेट मनी सेव करें
भले ही आज, आप अभी जॉब नहीं कर रहे हैं लेकिन सेंविंग्स की आदत आपको स्कूल टाइम से डालनी चाहिए। इसके लिए आप पैरेंट्स से मिलने वाली पॉकेट मनी को एक बार में ही न खर्च करें, बल्कि उसका कुछ हिस्सा सेव करें, जो आपके अगले महीने में या फिर किसी भी बड़े खर्चे करने में आपकी हेल्प कर सके।
नई स्किल सीखें
इस साल में आप कोई नई स्किल सीखने के बारे में भी सोच सकते हैं। आप चाहें तो फील्ड से संबंधित कोई स्किल सीख सकते हैं, नहीं तो सॉफ्ट स्किल्स की तरफ भी रूख कर सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अगर अभी से कुछ नई चीजें सीखते रहेंगे तो आपको भविष्य में इसे काफी मदद मिलेगी।
हेल्दी खाना और टाइम पर सोना
आप अपने गोल को तभी अचीव कर सकते हैं, जब हेल्दी रहेंगे, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल को ठीक रखें। टाइम पर और पौष्टिक खाएं। इसके साथ ही टाइम पर सोएं, जिससे आपकी मेंटल और फिजिकल दोनों ही हेल्थ अच्छी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।