Jharkhand Board 11th Result 2025: JAC कभी भी जारी कर सकता है 11वीं कक्षा का रिजल्ट, नतीजे इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) की ओर से Jharkhand Board Result 2025 Class 11th कभी भी घोषित किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। सभी स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड की ओर से इस वर्ष 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 20 से 22 मई 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से पहले ही अन्य सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा चुका है, ऐसे में अनुमान है कि अगले एक या दो दिनों में बोर्ड की ओर से नतीजे जारी किए जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन जारी किया जायेगा जिसे स्टूडेंट्स स्वयं ही मोबाइल से चेक कर पाएंगे।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे नतीजे
झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स इसमें से किसी भी साइट पर जाकर मांगी गई डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। आसानी से नतीजे चेक करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
- JAC 11th Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
सभी छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर वे केवल रिजल्ट की डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड कर पाएंगे। ओरिजिनल मार्कशीट नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद आपके संबंधित स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप इसे प्राप्त कर पाएंगे।
पास होने के लिए कितने फीसदी चाहिए अंक
झारखंड बोर्ड 11th में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सभी छात्रों को 5 विषयों में से 4 विषयों में न्यूनतम अंक हासिल करना होगा। दो विषयों में फेल होने पर स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकेंगे और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए सभी छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।