NVS Admission 2025-26: नवोदय विद्यालय क्लास 6th एडमिशन के लिए यहां से करें अप्लाई, इन डॉक्युमेंट होगी आवश्यकता
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो 29 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। जो भी माता पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की डिटेल आप इस पेज से हासिल कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में वर्ष 2025-26 कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 निर्धारित है।
फॉर्म भरने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
एनवीएस क्लास 6 आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही माता-पिता को कुछ डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे। ऐसे में वे आवेदन से पहले ही सभी दस्तावेज तैयार कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें। ध्यान रखें कि सभी दस्तावेज JPG फॉर्मेट में होने चाहिए और वे 10KB से लेकर 100KB के बीच होने चाहिए। आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
- छात्र/ छात्रा का हस्ताक्षर।
- अभिभावक का हस्ताक्षर।
- छात्र या छात्रा की फोटो
- माता-पिता और छात्र/छात्रा द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ और स्कूल के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड (यदि नहीं है तो मान्य कोई अन्य आवास प्रमाण-पत्र)
- सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण/ निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदन पोर्टल में अभ्यर्थी के मूल विवरण जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, आधार संख्या, APAAR आईडी, पेन नंबर आदि भी भरना होगा।
स्वयं ही निशुल्क भरा जा सकता है फॉर्म
सभी माता-पिता को बता दें कि एडमिशन फॉर्म आप स्वयं ही भर सकते हैं। आवेदन के साथ आपको किसी भी प्रकार का शुल्क भी जमा नहीं करना है। सभी वर्ग के अभ्यर्थी पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए नीचे दी स्टेप्स फॉलो कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- एनवीएस क्लास 6th एडमिशन 2026 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पॉप अप में एडमिशन से संबंधित वेबसाइट लिंक cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Click here for Registration for Class VI JNVST (2026-27) पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी सभी सही दर्ज करके फॉर्म भर लें।
- आवेदन पूरा होने के बाद Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- इसके साथ ही नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे पोर्टल से फॉर्म भरा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।