Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Mains 2025: एनटीए ने इस सेंटर पर होने वाली परीक्षा को किया री-शेड्यूल, प्रभावित छात्रों के लिए एग्जाम इस डेट में होगा संपन्न

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:31 PM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से बेंगलुरु कर्नाटक के एक सेंटर (TC Code- 40086) पर टेक्निकल कारणों के चलते परीक्षा को री शेड्यूल किया गया है। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जितने भी छात्र इससे प्रभावित हुए हैं उनके लिए एग्जाम 28 एवं 29 जनवरी को संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    JEE Mains 2025: एक सेंटर पर स्थगित हुई परीक्षा, अब 28 एवं 29 जनवरी को होगा एग्जाम।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन-1 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से बेंगलुरु, कर्नाटक के एक सेंटर पर टेक्निकल कारणों के चलते एग्जाम को री-शेड्यूल किया गया है। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस सेंटर पर छात्रों की परीक्षा का आयोजन अब 28 एवं 29 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा। एनटीए की ओर से यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन में दी गई ये डिटेल

    नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी में कहा गया है कि "जेईई के संचालन के दौरान परीक्षा केंद्र ईटैलेंट, (टीसी कोड- 40086), नंबर 3, बेलमार एस्टेट, नागासंद्रा मेन रोड, अमरावती लेआउट, नागारा बावी, नालागड्डेरनहल्ली, पीन्या बेंगलुरु, कर्नाटक में तकनीकी खराबी (अपरिहार्य कारण) के चलते जेईई मेंस मुख्य परीक्षा-2025 सत्र-I (शिफ्ट-I) परीक्षा 22 जनवरी 2025 को, 114 प्रभावित अभ्यर्थियों की परीक्षा है पुनर्निर्धारित और 28 एवं 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इन उम्मीदवारों को उपरोक्त उल्लिखित तिथियों पर उपस्थित होने वाले अन्य उम्मीदवारों के साथ नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।"

    एडमिट कार्ड नए होंगे जारी

    जिन छात्रों के लिए परीक्षा को री-शेड्यूल किया गया है उनके लिए नए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थी जल्द ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी जब भी केंद्र पर परीक्षा देने जाएं तो अपना नया एडमिट कार्ड एवं एक ओरिजिनल वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    इन डेट्स में होना है जेईई मेन एग्जाम

    जेईई मेन सेशन-1 पेपर 1 (बीई/ बीटेक) का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को एवं पेपर 2A (बीआर्क), पेपर 2B (बी प्लानिंग) और पेपर 2A एवं 2B (दोनों) 30 जनवरी 2025 को संपन्न करवाया जायेगा। पेपर 1 और पेपर 2 (A) का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार पेपर 2 A, 2 B का आयोजन दूसरी शिफ्ट में करवाया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 से शाम 6:30 तक रहेगी।

    यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025: जेईई मेंस एग्जाम गाइडलाइंस का रखें विशेष ध्यान, इन चीजों के पहनने पर रहेगी मनाही, परीक्षा 22 जनवरी से