Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Result 2025 OUT: जेईई मेन रिजल्ट लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव, इस पेज पर दिए लिंक से सीधे करें चेक

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:30 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22 से लेकर 30 जनवरी तक करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम एक लिए 25 फरवरी तक फॉर्म भरा जा सकता है।

    Hero Image
    JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा में भाग लेने वाले 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म हो गया है है। एनटीए की ओर से जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लिंक एक्टिव होने के बाद अब अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर नतीजे जांच सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • जेईई मेन सेशन-1 रिजल्ट जांचने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गई डिटेल (एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
    • इसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

    JEE Main 2025 Result Link 

    जेईई मेन सेशन-2 के लिए 25 फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    जिन छात्रों को लग रहा है कि वे पहले चरण की परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे वे अभी से दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा छात्र 12 फरवरी का भी इंतजार कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के बाद वे JEE Mains Session 2 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी

    नतीजे जारी होने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। टॉपर्स लिस्ट के साथ ही एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने से पहले आज यानी 10 फरवरी को फाइनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। देशभर में टॉप 2.5 रैंक पाने वाले छात्र जेईई एडवांस एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे और केवल वे ही इस एग्जाम के लिए आवेदन के पात्र होंगे।

    यह भी पढ़ें- JEE Mains Final Answer Key OUT: जेईई मेन सेशन-1 फाइनल आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड