JEE Main Result 2024: घोषित हुए जेईई मेन अप्रैल सेशन के नतीजे, jeemain.nta.ac.in पर देखें स्कोर और रैंक
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार नतीजे आज यानी 25 अप्रैल को घोषित कर दिए गए। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। टॉप ढाई लाख रैंक पाने वाले छात्र जेईई एडवांस के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने से पहले 22 अप्रैल को एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जा चुकी है जिसके बाद अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी किये जाने का इंतजार है।
एनटीए की ओर से जेईई मेन के लिए जारी किये गए ब्रोशर के अनुसार अप्रैल सेशन का रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 यानी आज घोषित कर दिया गया। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2024 Result: जेईई मेन सेशन 2 के 10 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट NTA ने घोषित किया, 56 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल
रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी साझा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नतीजे जारी किये जाने के साथ ही टॉपर्स (100 पर्सेंटाइल) के नाम भी साझा किये गए हैं। टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही आप वेबसाइट पर जाकर इनकी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
- शायना सिन्हा (नई दिल्ली)
- आरव भट्ट (गुरुग्राम)
- शिवांश नायर (गुरुग्राम)
- आदित्य कुमार (राजस्थान)
- यशनेल रावत (राजस्थान)
- ईशान गुप्ता (राजस्थान)
- अक्षत चप्लोत (राजस्थान)
- हिमांशु (राजस्थान)
- सान्वी जैन (कर्नाटक)
इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड
जेईई मेन रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई एडवांस के लिए 27 से शुरू होंगे आवेदन
जो छात्र टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कर लेंगे वे जेईई एडवांस एग्जाम 2024 में भाग ले सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी जो 7 मई 2024 तक जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।