Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced 2024: अब इस डेट से शुरू होंगे जेईई एडवांस के लिए आवेदन, 26 मई को आयोजित होगा एंट्रेस एग्जाम

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 04:27 PM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की ओर से आज यानी 21 अप्रैल से जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी थी जिसे जेईई मेन रिजल्ट घोषित न होने के चलते पोस्टपोंड कर दिया गया है। अब जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होगी जो 7 मई तक जारी रहेगी। आवेदन शुरू होते ही योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे।

    Hero Image
    JEE Advanced 2024 के लिए 27 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले JEE Advanced 2024 में भाग लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास की ओर से जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 अप्रैल से शुरू की जानी है जिसे पोस्टपोंड किया जा चुका है। ऐसा जेईई मेन रिजल्ट में देरी के चलते हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन के लिए रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद जेईई एडवांस के लिए आईआईटी मद्रास की ओर से 27 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    • जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 27 अप्रैल 2024
    • आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट: 7 मई 2024
    • रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 10 मई 2024
    • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथियां: 17 से 26 मई 2024 तक
    • एंट्रेस एग्जाम की डेट: 26 मई 2024

    कौन कर सकेगा आवेदन

    जेईई एडवांस में आवेदन के लिए स्टूडेंट्स ने जेईई मेन परीक्षा में भाग लिया हो और साथ ही इस एग्जाम में टॉप 2.5 लाख रैंक में जगह हासिल की हो। इसके नीचे रैंक आने पर आप इस एग्जाम में भाग लेने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस एग्जाम में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा और यहां पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आपको अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अब अंत में स्टूडेंट्स को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। छात्र पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अवश्य रख लें।

    यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2024: जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की कभी भी हो सकती है जारी, रिजल्ट इस डेट में