Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Paper 2 Result 2024: कितने दिन में जारी होंगे जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा के नतीजे, जान लें यहां

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 09:11 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की ओर से जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षाओं के लिए कुल 74002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 55493 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा 13 भाषाओं में कराई गई थी।

    Hero Image
    JEE Main Paper 2 Result 2024: कितने दिन में जारी होंगे जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा के नतीजे, जानें (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले सेशन के लिए जेईई मेन पेपर 2 के नतीजे जल्द ही जारी करेगा। संभावना है कि एनटीए जेईई मेन पेपर 2 के परिणाम आगामी कुछ दिनों में रिलीज कर दे। ऐसा इसलिए क्योंकि, एनटीए ने बीटेक और बीई प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के नतीजों के एलान करते वक्त यह जानकारी दी थी कि पेपर 2 के परिणाम भी अगले कुछ दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे। इसी सूचना के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ऐसा संभव हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से जेईई मेन पेपर पेपर की परीक्षा 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षाओं के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 55,493 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की उपस्थिति 75 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

    JEE Main Paper 2 Result 2024: जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं। जेईई मेन सत्र 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। स्कोरकार्ड डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

    JEE Main Paper 2 Result 2024: 12 फरवरी को जारी हुए थे पेपर 1 के नतीजे

    एनटीए की ओर से पेपर वन के परिणाम 12 फरवरी, 2024 को घोषित किए गए थे, वहीं, बीआर्क और बीप्लान प्रोगाम के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम का फिलहाल कैंडिडेट्स इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। परीक्षा 13 भाषाओं में कराई गई थी। इनमें, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।

    यह भी पढ़ें: JEE Mains Paper 2 Results 2024: घोषित होने वाला है जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक