JEE Main Exam 2025: इसी सप्ताह रिलीज होगी जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप, jeemain.nta.nic.in पर कर पाएंगे डाउनलोड
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एग्जाम एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। इस आधार पर संभव है कि 19 जनवरी 2025 को हॉल टिकट रिलीज किया जाए। यह आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसेह डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप इसी सप्ताह रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे परीक्षा शहर सूचना की पर्ची जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर सकें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन के लिए 28 अक्टूबर, 2024 से ऑनलाइन आवेदनद की प्रक्रिया शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किए गए थे। वहीं, अब एग्जाम के लिए सिटी स्लिप रिलीज की जाएगी, जो कि जनवरी के पहले वीक के लिए शेड्यूल्ड है। इस आधार पर यह आज से लेकर 7 जनवरी, 2025 तक कभी भी रिलीज हो सकती है। पोर्टल पर रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी इसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करके परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
How To Download JEE Main Exam City Intimation Slip 2025: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर जेईई मेन 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें। अपनी परीक्षा सिटी स्लिप जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट करें।
JEE Main Exam 2025: 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। इनमें, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा (जेईई मेन) में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में बीई/ बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। वहीं, पेपर 2 ए बीआर्क और पेपर 2 बी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाती है। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।