Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Answer Key 2025: कल तक दर्ज कराएं जेईई मेन आंसर-की पर आपत्ति, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:19 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा के संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके मुताबिक अगर किसी कैंडिडेट्स को इस संबंध में कुछ पूछताछ करनी है तो वे 011-40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या jeemainnta.nic.in पर ईमेल कर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी 2025 तक किया गया था।

    Hero Image
    JEE Main Answer Key 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की गई है जेईई मेन पेपर आंसर-की

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन फर्स्ट सेशन की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। पेपर 1 के लिए जारी हुई यह अस्थायी उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर https:// jeemain.nta.nic.in उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तरकुंजी देखने के बाद, अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि, उन्हें किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो वे विरोध दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को चुनौती उठाने के लिए प्रति प्रश्न शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद, ही चुनौती स्वीकार की जाएगी। ऑब्जेक्शन सबमिट करने की आखिरी तारीख 06 फरवरी, 2025 की रात 11 बजकर 50 मिनट है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक, पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) की अनंतिम उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स वेबसाइट /jeemain.nta.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार को 200 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क का भुगतान करके अनंतिम उत्तर कुंजी पर चुनाैती दर्ज करा सकते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    JEE Main Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    जेईई मेन पेपर 1 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर, सत्र 1 अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां, लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित उत्तर कुंजी की जांच करें। अब उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन सत्र 1, पेपर 1 (बीई/बीटेक) परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की गई थी। पेपर 1 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी। वहीं, दोपहर की पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक कंडक्ट कराई गई थी। वहीं पेपर के आखिर दिन यानी कि 30 जनवरी, 2025 को दूसरी पाली में (दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक) पेपर 2 का आयोजन किया गया था। परीक्षा परिणाम 12 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: JEE Main Answer Key 2025: 12 फरवरी को जारी होगा जेईई मेन पहले सेशन का रिजल्ट, आंसर-की पर ये है अपडेट