Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Answer Key 2024: जेईई मेन सेशन 1 प्रोविजनल आंसर की जल्द होगी जारी, jeemain.nta.ac.in पर कर सकेंगे डाउनलोड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 07:35 AM (IST)

    जेईई मेन एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) सेशन 1 का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 को देशभर में निर्धारित केंद्रों पर करवाया गया है जिसमें लगभग 12.25 लाख स्टूडेंट्स भाग लिया है। इन स्टूडेंट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की की जा सकती है। आंसर की द्वारा आप अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

    Hero Image
    JEE Main Answer Key 2024 जल्द jeemain.nta.ac.in पर होगी जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर करवाया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बता दें एग्जाम संपन्न होने के बाद जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से प्रोविजनल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंसर की जारी होते ही एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे।

    कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?

    • जेईई मेन सेशन 1 आंसर की जारी होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की का लिंक एक्टिव हो जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
    • जानकारी दर्ज करते ही आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
    • अब आप इसके माध्यम से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

    तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    आंसर की जारी होने के बाद अगर किसी उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में दर्ज किसी आंसर पर आपत्ति होती है तो वे उस पर तय तिथियों में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके दर्ज करवाई जा सकेगी। जिन उम्मीदवारों का दावा सही पाया जाएगा उनको उस प्रश्न के लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

    आपको बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 में 12,31,874 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से लगभग 12.25 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। जेईई मेन 2024 एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रवेश देने वाला पहला आईआईटी संस्थान बनेगा मद्रास, सत्र 2024-25 से होगी शुरुआत