Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रवेश देने वाला पहला आईआईटी संस्थान बनेगा मद्रास, सत्र 2024-25 से होगी शुरुआत

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 12:54 PM (IST)

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन देने वाले देश का पहला आईआईटी संस्थान बन जाएगा। आईआईटी मद्रास की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत सभी पाठ्यक्रमों में दो सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले अभी तक केवल दिल्ली यूनिवर्सिटी और कुछ प्रमुख संस्थानों में खेल कोटे से प्रवेश दिया जाता था।

    Hero Image
    JEE Advanced 2024: खेल कोटे के तहत एडमिशन देने वाला पहला संस्थान बना आईआईटी मद्रास।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) की ओर से बड़ी खबर दी गयी है। देश के सर्वोच्च आईआईटी के रूप में जाना जाने वाला संस्थान आईआईटी मद्रास शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्पोर्ट्स कोटे (खेल कोटा) के तहत उम्मीदवारों को प्रवेश देने वाला है। ऐसा करने वाला यह संस्थान देश का पहला आईआईटी संस्थान बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक देश भर में किसी भी संस्थान में स्पोर्ट्स कोटे के तहत प्रवेश नहीं दिया जाता था। आईआईटी मद्रास की ओर से प्रत्येक यूजी प्रोग्राम में दो अतिरिक्त सीटें बनाई जाएंगी और इस पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।

    कैसे होगा प्रवेश?

    स्पोर्ट्स कोटा के तहत यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस एग्जाम में शामिल होना होगा। इसके बाद आपके द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर और खेल में प्राप्त किये गए मेडल आदि के आधार पर खेल कोटे की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। हालांकि खेल कोटे की सीट सभी आईआईटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन सीट आवंटन करने वाले जोशा पोर्टल के माध्यम से नहीं मिलेगी। इसके लिए 'स्पोर्ट्स रैंक लिस्ट' (SRL) तैयार की जाएगी और यहां आपके द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।

    आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक अब आईआईटी मद्रास में पढ़ाई के साथ ही उच्च कोटि के खिलाड़ियों को भी तैयार किया जाएगा।

    आपको बता दें कि स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन अभी तक केवल दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों में दिया जाता है लेकिन अब आईआईटी मद्रास की ओर से भी यह पहल की गयी है ताकि स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के साथ ही खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करके अपने करियर को दिशा दे सकें।

    यह भी पढ़ें- अर्धसैनिक बलों में कैसे बनें असिस्टेंट कमांडेंट, यहां से पढ़ें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल