JEE Main 2025 Session 2 के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 24 फरवरी तक करें आवेदन, चेक करें फुल शेड्यूल
जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को समाप्त हुई है। वहीं अब परीक्षार्थियों को उत्तरकुंजी जारी होने का इंतजार है। संभावना है कि एनटीए जल्द ही परीक्षा की प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी कर सकती है। वहीं सूचना बुलेटिन के अनुसार सत्र 1 का परिणाम 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अहम डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 31 जनवरी, 2025 से शुरू हो जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2025 होगी। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 24 फरवरी 2025 को एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद, परीक्षार्थियों को आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स निर्धारित अवधि के भीतर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर पाएंगे। हालांकि, करेक्शन से जुड़ी तिथियां अभी तक जारी नहीं की गई हैं, संभव है कि इससे जुड़ी डेट्स एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के साथ ही घोषित कर दी जाए। जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के सेकेंड वीक में जारी की जाएगी।
JEE Main 2025 Session 2: ये है जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा से जुड़ी अहम तारीखें
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 31 जनवरी, 2025
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 फरवरी (रात 9 बजे)
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख- 24 फरवरी (रात 11:50 बजे)
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- बाद में प्रदर्शित की जाएगी
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी होने की तारीख- मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह
जेईई मेन 2025 सत्र 2 प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि जारी होने की तारीख- परीक्षा से तीन दिन पहले
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन- 1 से 8 अप्रैल के बीच (अस्थायी)
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख- 17 अप्रैल, 2025
How to apply for JEE Main session 2: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर उपलब्ध सेशन 2 के लिए पेज ओपन करेंगे। अगर आप नए उम्मीदवार हैं तो पंजीकरण पेज खोलें और मांगी गई जानकारी सबमिट करें। अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। दस्तावेज़ अपलोड करें। फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार क्रास चेक कर लें और पुष्टिकरण पेज को सहेज कर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।