JEE Main 2025: जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा खत्म, जानें कब आएगी आंसर-की ? 12 फरवरी को घोषित होंगे नतीजे
एनटीए की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन फर्स्ट सेशन की परीक्षा का आयोजन 22 23 24 28 299 और 30 जनवरी 2025 को किया गया है। वहीं इस परीक्षा का दूसरा सेशन अप्रैल में आयेाजित किया जाएगा जो कि 1 से 8 अप्रैल 2025 के बीच होगा। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा आज, 30 जनवरी, 2025 को शाम 6 बजे समाप्त हो गई है। परीक्षा के आयोजन के बाद अब एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसार-की रिलीज की जाएगी। यह आगामी कुछ दिनों में जारी की जा सकती है। अस्थायी उत्तरकुंजी जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट https:// jeemain.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन आंसर-की रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स को प्रोविजनल उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। कैंडिडेट्स निर्धारित अवधि के भीतर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कराने होंगे। इसके लिए उन्हें शुल्क भी देना होगा। बिना फीस जमा किए करे, कोई भी चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उत्तरकुंजी के साथ-साथ रिस्पॉस शीट भी रिलीज की जाएगी, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम का एलान 12 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी बताए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा की उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर पाएंगे।
JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन पहले सेशन परीक्षा आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
जेईई मेन फर्स्ट सेशन की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट / jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद संबंधित लिंक होमपेज पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे- आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद उत्तरकुंजी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
हाल ही, में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर में बदलाव की घोषणा की गई थी। दरअसल, प्रयाराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के चलते एनटीए ने यहां होने वाली परीक्षा के सेंटरों में बदलाव कर दिया था। यहां होने वाली परीक्षा अब वाराणसी में संचालित की गई है।
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच किया जा रहा है। पेपर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके तहत, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजकर तक चली थी। वहीं, सेकेंड शिफ्ट दोपहर में 3 से 6 बजे आयोजित की गई थी, जबकि पेपर के आखिर दिन यानी कि आज के दिन केवल एक ही पाली में परीक्षा हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।