JEE Main 2025 Session 2 Registration: जल्द भरें जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा फॉर्म, करीब है आवेदन की अंतिम तिथि
जेईई मेन 2025 पहले सेशन का आयोजन 1 22 23 24 28 29 और 30 जनवरी को किया गया था। पेपर 1 के लिए परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 04 फरवरी 2025 को रिलीज की गई थी। कैंडिडेट्स को 06 फरवरी 2025 तक का समय ऑब्जेक्शन उठाने के लिए दिया गया था फिर अभी हाल ही में नतीजों का एलान किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आगामी 25 फरवरी, 2025 को इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे फौरन अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। परीक्षार्थी यह भी ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद, कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि दूसरे सेशन के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में 1 से 8 तारीख के बीच किया गया था। इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा मार्च के दूसरे सप्ताह में रिलीज की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले रिलीज किए जा सकते हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद, सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन करने में किसी भी समस्या के मामले में उम्मीदवार एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर- 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही, jeemain@nta.ac.in पर भी ईमेल कर सकते हैं।
JEE Main 2025 Session 2 Registration: जेईई मेन पहले सेशन के लिए पेपर 2 उत्तरकुंजी हुई रिलीज
जेईई मेन पहले सेशन के लिए सेकेंड पेपर की उत्तरकुंजी अभी रिलीज की गई है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। परीक्षार्थी इसे पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए कल यानी कि 16 फरवरी, 2025 तक का मौका दिया गया है।
जेईई मेन परीक्षा के लिए परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम में 14 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, जिन्होंने 100 पर्सेटाइल स्कोर हासिल किए हैं। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।