JEE Main 2025: 25 फरवरी तक करें जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन, 1 से 8 अप्रैल के बीच होगी परीक्षा
जेईई मेन सेशन 1 के लिए परीक्षा परिणाम की घोषणा 12 फरवरी 2025 को की जाएगी। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन- 2 एग्जाम के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
JEE Main 2025 Session 2 जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 31 जनवरी 2025
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 25 फरवरी 2025 (रात 09:00 बजे तक)
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि
25 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तिथि- मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- परीक्षा की तारीख से 03 दिन पहले
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन- 01 अप्रैल से 08 अप्रैल, 2025 (अस्थायी रूप से)
परिणाम की घोषणा
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा परिणाम की घोषणा होने की तारीख- 17 अप्रैल 2025
JEE Main 2025 Session 2 Registration: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे उपलब्ध लिंक जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां, स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें अपना फॉर्म जमा करने से पहले एक बार अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के संदर्भ का प्रिंटआउट ले कर रख लें।
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। हालांकि, एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल में करेक्शन से जुड़ी डेट्स के बारे में सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में, अभ्यथ्रियों कों सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। परीक्षा का आयोजन 1 से 8 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।