JEE Main 2025: दो दिन बाद बंद हो जाएगी आवेदन विंडो, जल्द भरें जेईई मेन सेशन 2 फॉर्म, अप्रैल में होगी परीक्षा
जेईई मेन फर्स्ट सेशन के लिए हाल ही में पेपर 2 आंसर-की रिलीज की गई थी। एनटीए की ओर से यह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई थी। परीक्षार्थियों को 15 से 16 फरवरी 2025 तक ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। वहीं अब जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे चेक कर सकेंगे। साथ ही प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईइ मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज से दो दिन बाद यानी कि 25 फरवरी, 2025 को बंद कर दी जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे फौरन आवेदन कर दें। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2025 में किया जाएगा। इसके तहत, बीई/बीटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा। वहीं, बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए पेपर 2 ए और बी कंडक्ट कराया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
JEE Main 2025 Registration: जेईई मेन सेशन 2 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप-1- जेईई मेन सेशन 2 फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain. nta.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होमपेज पर "सेशन 2 पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
स्टेप 4- अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसे विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5- पंजीकरण के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट हो जाएगा।
स्टेप 6-अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 7- अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
स्टेप 8- जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 9- भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करके रख लें।
इन तारीखों में हुई थी सेशन 1 की परीक्षा
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया गया था। पेपर 1 के लिए एग्जाम 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को किया गया था। वहीं, 30 जनवरी, 2025 को पेपर टू ए और टू बी कंडक्ट कराया गया था। इसके बाद, परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी रिलीज की गई थी, जिसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित समय देकर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। इसके बाद, परिणामों का एलान किया गया था। परीक्षा परिणाम में 14 कैंडिडेट्स ने एग्जाम में 100 परसेंटाइल हासिल किए थे। वहीं, अब पेपर 2 ए और 2 बी में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द जारी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।