Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    One Year B.Ed Course: सिर्फ ये स्टूडेंट्स ले सकेंगे एक साल के बीएड कोर्स में एडमिशन, पढ़ें क्या हैं नए नियम

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:00 PM (IST)

    स्नातक डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को अब भी दो वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना होगा वे एक साल के कोर्स में दाखिले के लिए योग्य नहीं होंगे। वहीं एमएड डिग्री में दाखिले के लिए भी दो वर्षीय बीएड डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। पाठ्यक्रमों में होने वाले इस बदलाव को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

    Hero Image
    One Year B.Ed Course: साल 2026-2027 से शुरू करने की है तैयारी

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एक साल का बीएड पाठ्यक्रम फिर से शुरू होने जा रहा है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से हाल ही में इस प्रोग्राम को दोबार शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। अब इस संबंध में ताजा अपडेट आई है कि, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के एनसीटीई रेग्यूलेशन 2025 को केंद्र सरकार ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंजूरी दे दी गई है। अनुमति मिलने के बाद अब, बीएड पाठ्यक्रम के स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा। क्या है इस डिग्री को लेकर नए नियम समझिए विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए नियमों के मुताबिक, एक साल के बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए। पीजी डिग्री धारक के अलावा चार साल के ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी इस कोर्स में दाखिला के लिए अप्लाई कर सकेंगे। ग्रेजुएशन के बाद भी इस प्रोगाम में दाखिला दिया जाएगा। स्नातक डिग्री धारकों को 2 साल के बीएड पाठ्यक्रम में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दाखिला लेना होगा। इसका आशय यह है कि फिलहाल 2 वर्षीय पाठ्यक्रम बंद नहीं होगा। इसके साथ ही एक साल के एमएड डिग्री में दाखिले के लिए भी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड और दो साल की बीएड की डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं। 

    One Year B.Ed Course: साल 2014 में बंद हो गया था एक साल का बीएड कोर्स

    साल 2014 में एक साल के बीएड प्रोग्राम को बंद कर दिया गया था। एनसीटीई ने अब 11 साल बाद इस पाठ्यक्रम को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। जल्द ही इस संबंध में डिटेल्स में गाइडलाइंंस जारी की जाएंगी। इसके बाद, कैंडिडेट्स  इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

    One Year B.Ed, M.Ed Course: कब से शुरू होंगे एक साल के बीएड और एमएड कोर्स 

    एक साल के बीएड और एमएड कोर्स में दाखिले की शुरुआत अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से करने की तैयारी है। इससे जुड़ी सभी जरूरी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, जिससे अगले वर्ष से इस पाठ्यक्रम को शुरू किया जाा  सके।पाठ्यक्रम में होने वाले यह बदलाव, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत किया जा रहा है। 

    बता दें कि एक साल के पाठ्यक्रमों की शुरुआत होने से निश्चित तौर पर कैंडिडेट्स के समय की बचत हो सकेगी। साथ ही दो सालों में लगने वाली फीस सहित अन्य खर्चों में भी कटौती हो सकेगी। 

    यह भी पढ़ें: One Year B.Ed Course: अब एक साल में ले सकेंगे बीएड की डिग्री, NCTE ने दी मंजूरी, 2030 तक बंद हो जाएगा यह कोर्स