Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025 Answer Key: 200 रुपये फीस देकर फौरन दर्ज कराएं जेईई मेन आंसर-की पर आपत्ति, आज है आखिरी तारीख

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:38 PM (IST)

    जेईई मेन सेशन 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म 25 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस अवधि के भीतर आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। पहले सेशन का परीक्षा परिणाम 12 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई है रिलीज

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन फर्स्ट सेशन के लिए रिलीज हुई उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की आज, 06 फरवरी, 2025 को आखिरी तारीख है। आज के बाद, कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, प्रति प्रश्न 200 रुपये फीस सबमिट करके फौरन ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा कर लें। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन पहले सेशन की परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी 4 जनवरी, 2025 को जारी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीए ने प्राविजनल आंसर-की के साथ-साथ रिकॉर्डेड रिस्पॉस के साथ-साथ क्वैश्चन पेपर भी जारी किए गए थे। साथ ही, यह भी सूचना दी गई थी कि, परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 06 फरवरी, 2025 है। इसके तहत, आज यह अवधि समाप्त हो रही है।

    JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन फर्स्ट सेशन आंसर-की पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति 

    सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2025 सत्र-1 उत्तर कुंजी चुनौती लिंक पर क्लिक करें। यहां, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। चुनौती देने के लिए प्रश्न का चयन करें। साथ ही, सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें। ऑब्जेक्शन सबमिट करने से पहले क्रॉस चेक और फिर जमा कर दें। भविष्य के लिए पुष्टिकरण पे की एक कॉपी सेव करके रख लें।

    NTA JEE Main Exam Result 2025:  12 फरवरी को जारी होंगे जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा के नतीजे 

    जेईई मेन फर्स्ट सेशन उत्तरकुंजी पर कैंडिडेट्स की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली ऑब्जेक्शन को एकत्र करने के बाद एनटीए की ओर से इनकी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। जेईई मेन फर्स्ट सेशन का रिजल्ट 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा।

    बता दें, एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन  22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को किया गया था। पहले पांच दिन जेईई मेन पेपर 1 एग्जाम दो पालियों में कराया गया था। वहीं, परीक्षा के आखिर दिन यानी कि 30 जनवरी, 2025 को जेईई मेन पेपर 2 कंडक्ट कराया गया था। 

    यह भी पढ़ें: Fake University List: साल 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद, ये रही फेक यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner