Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake University List: साल 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद, ये रही फेक यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:49 PM (IST)

    यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में दिल्ली के सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय शामिल हैं। दिल्ली में आठ फर्जी विश्वविद्यालय है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है यहां की चार यूनिवर्सिटीज फेक हैं। पूरी सूची की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स या उनके पैरेंट्स यूजीसी के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

    Hero Image
    Fake University List: दिल्ली की 8 यूनिवर्सिटीज हैं फर्जी, पोर्टल पर उपलब्ध है पूरी सूची

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। साल 2014 से अब तक देश भर में लगभग 12 फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में दी है। उन्होंने बताया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची है और संबंधित राज्यों से इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    इन फेक यूनिवर्सिटीज के खिलाफ सरकार की ओर से क्या एक्शन लिया गया है, इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया, " केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के मुख्य सचिवों को 21 फर्जी संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, खुद को "विश्वविद्यालय" के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करने, डिग्री प्रदान करने और अपने नाम के साथ "विश्वविद्यालय" शब्द का उपयोग करके छात्रों को धोखा देने और धोखा देने में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा, इसका ही परिणाम है कि साल 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं।

    Fake University List: UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

    केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा, सरकार ने कई विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही, फर्जी डिग्री प्रदान करने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं। इसके अलावा, आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सभी फर्जी विश्वविद्यालयों से बचने के लिए यूजीसी वेबसाइट पर लिस्ट भी अपलोड की गई है, जिससे भूलकर भी छात्र-छात्राएं इनमें दाखिला न लें। 

    Fake University List: ये रही फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

    1- ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज , संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036

    2- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली।

    3- यूनाइटेड नेशन विश्वविद्यालय, दिल्ली

    4- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

    5- ए.डी.आर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस, 8जे, गोपाल टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली - 110008

    6-भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली

    7- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी , सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट इंडिया, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एन्क्लेव अपोजिट, जीटीके डिपो, दिल्ली-110033

    8- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, फेज-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

    9- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

    10- महामाया टेक्निकल प्राविधिक विश्वविद्यालय, पीओ महर्षि, नगर जिला, गौतमबुद्ध नगर, सेक्टर 110 के पीछे,

    11- नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

    12- भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 227 105

    यह भी पढ़ें: UGC ने इन यूनिवर्सिटीज में पीएचडी नामांकन पर लगाई रोक, नियमों की अनदेखी के चलते लिया फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner