JEE Main 2024 Toppers List: जेईई मेन रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट, नतीजे कभी भी हो सकते हैं घोषित
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) सेशन 2 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही एनटीए की ओर से कैटेगरी वाइज जेंडर वाइज स्टेट वाइज टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। टॉपर्स लिस्ट जारी होने के साथ ही उन सभी स्टूडेंट्स की जानकारी यहां अपडेट कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट घोषित किये जाने का बेसब्री से इंतजार है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन की ओर से आज यानी 22 अप्रैल को फाइनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब एनटीए की ओर से कभी भी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
रिजल्ट की घोषणा के साथ ही जेईई मेन सेशन 2 के टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी साझा की जाएगी। टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही आप सभी स्टूडेंट्स की जानकारी यहां से चेक कर सकेंगे।
इस तरीके से जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
एनटीए की ओर से टॉपर्स की लिस्ट कैटेगरी वाइज, जेंडर वाइज, स्टेट वाइज आदि तरीकों से जारी की जाती है। इस वर्ष की टॉपर्स की लिस्ट जारी होते ही शीर्ष स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी।
रिजल्ट कभी भी सकते हैं जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता सकता है। रिजल्ट घोषित होते ही इसे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा और इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड) दर्ज करके सबमिट करना होगा जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में ले सकेंगे भाग
जेईई मेन रिजल्ट जारी होते ही छात्र इसमें अपनी रैंक चेक कर पायेंगे। जो उम्मीदवार जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक हासिल कर लेंगे वे जेईई एडवांस 2024 में भाग ले सकेंगे जिसका आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से करवाया जाएगा। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 7 मई तक जारी रहेगी और प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।