Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए करना है अप्लाई तो पढ़ें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 05:27 PM (IST)

    JEE Main 2023 Session 2 जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण 07 फरवरी से शुरू होना था लेकिन किन्हीं वजहों से इसमें देरी हुई। वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरे सत्र की परीक्षा 6 7 8 1011 और 12 अप्रैल को होगी।

    Hero Image
    JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

     एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Session 2: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Examination, JEE Main 2023 Session 2) सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए अप्रैल सत्र के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज रात यानी कि 14 फरवरी, 2023 की रात या फिर कल 15 फरवरी, 2023 से शुरू हो सकती है। हालांकि इस संबंध में एनटीए ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे https://jeemain.nta.nic.in/ पर विजिट करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकािरिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    जेईई मेन सत्र 2 के लिए पंजीकरण 07 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन किन्हीं वजहों से इसमें देरी हुई। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि JEE Main दूसरे सत्र की परीक्षा 6, 7, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को होगी। 

    JEE Main 2023 Session 2: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल सेशन के लिए ऐसे करें आवेदन

    जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर सेशन टू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। अपने क्रेंडिशयल्स जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और जमा करें। आवेदन पत्र देखें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें

    हाल ही में जेईई मेंस फर्स्ट सेशन का परिणाम

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने पहले ही 24 जनवरी, 2023 से 1 फरवरी, 2023 तक जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, हाल ही में नतीजों की भी घोषणा की गई है। इस परीक्षा में 20 छात्रों ने 100वें पर्सेंटाइल में स्कोर किया है। ये नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे। बता दें कि एनटीए इस साल जेईई मेन के केवल दो सत्र आयोजित करेगा।