JEE Advanced 2025 Scorecard: जेईई एडवांस स्कोरकार्ड jeeadv.ac.in पर जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का स्कोरकार्ड (JEE Advanced 2025 Scorecard) डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है। इसका रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से जेईई एडवांस स्कोरकार्ड आज यानी 17 जुलाई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि जेईई एडवांस का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था।
इन स्टेप्स से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड
- जेईई एडवांस स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Important Announcements में JEE (Advanced) 2025 Scorecards are now available on the Candidate Portal पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।
2 जून को जारी हुआ था रिजल्ट
आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस का रिजल्ट 2 जून 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 3 से 28 जुलाई 2025 तक छह चरणों में संपन्न की गई। राउंड 1 आवंटन 14 जून, राउंड 2 आवंटन 21 जून, राउंड 3 आवंटन 28 जून, राउंड 4 आवंटन 4 जुलाई, राउंड 5 आवंटन 10 जुलाई और अंतिम राउंड यानी कि राउंड 6 (IIT/NIT+ के लिए) 16 जुलाई को हुआ था।
इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
जेईई एडवांस एग्जाम में रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 और सक्षम जिंदल को देशभर में AIR 2 हासिल हुई थी। सक्षम ने जेईई मेन 2025 में भी 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी। सक्षम मूल रूप से हरियाणा के हिसार निवासी हैं, लेकिन 2 सालों से कोटा में रहकर ही वे तैयारी कर रहे थे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फोन +91-512-6792600 पर सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।