Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे स्टार्ट, मेंस में टॉप 2.5 रैंक वाले कर सकेंगे अप्लाई

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:17 AM (IST)

    आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस 2025 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 23 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी जो 2 मई तक जारी रहेगी। क्वालिफाइड कैंडिडेट्स इन डेट्स के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्टर्ड अभ्यर्थी फॉर्म को पूरा करने के लिए फीस 5 मई तक जमा कर पाएंगे। परीक्षा का आयोजन 18 मई को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा।

    Hero Image
    JEE Advanced 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से करवाया जायेगा। आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है जिसके मुताबिक क्वालिफाइड कैंडिडेट्स कल यानी 23 अप्रैल से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 मई एवं एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई एडवांस 2025 शेड्यूल

    क्वालीफाई कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 23 अप्रैल 2025
    रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025
    रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 मई 2025
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथियां 11 से 18 मई 2025
    जेईई एडवांस एग्जामिनेशन की तिथि 18 मई 2025

    कौन कर सकता है आवेदन

    जेईई एडवांस में आवेदन के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन एग्जाम में टॉप 2.5 लाख की रैंक प्राप्त की है। यह अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे और निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

    कैसे करें अप्लाई

    • जेईई एडवांस 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर JEE (Main) 2025 Qualified Candidates लिंक या OCI/PIO who have secured OCI/PIO card पर क्लिक करने अगले पेज पर जाएं।
    • अब आपको प्रोसीड टू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा
    • अब यहां आपको मांगी गई सभी डिटेल भरकर फॉर्म कम्प्लीट करना होगा।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

    अभ्यर्थी फॉर्म को साथ वर्गानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें, बिना फीस के जमा किये गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे।  

    JEE Advanced 2025 Information Brochure

    18 मई को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

    जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18 मई 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। Paper 1 का आयोजन सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक करवाया जायेगा वहीं Paper 2 दोपहर 2:30 से सायं 5:30 तक संपन्न करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- NCL Recruitment 2025: एनसीएल में टेक्नीशियन पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 10th-ITI पास युवा कर सकते हैं अप्लाई