JAC 12th Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट एवं टॉपर्स लिस्ट, साइंस में अंकिता, कॉमर्स स्ट्रीम में रेशमा ने किया टॉप
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कुछ ही देर में झारखंड बोर्ड साइंस एवं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (JAC 12th Jharkhand Board 2025 Toppers List) जारी कर दी गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट एवं एसएमएस से चेक कर सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अगले सप्ताह में जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट आज सुबह 11:30 पर जारी कर दिया गया है। अब JAC 12th Result 2025 का डायरेक्ट लिंक दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एक्टिव कर दिया जायेगा। स्टूडेंट्स लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स को बता दें कि आज केवल विज्ञान एवं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट एवं टॉपर्स लिस्ट जारी हुआ है। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अगले वीक में जारी किया जायेगा।
चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 476 अंकों के साथ टॉपर बनी हैं। इसके अलावा साइंस में गोविंदपुर की अंकिता ने 477 नंबर लाकर राज्य में टॉप किया है।
पिछले साल स्ट्रीम वाइज इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.48 फीसदी दर्ज किया गया था। पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम ने 491 अंक पाकर रांची की स्नेहा ने टॉप किया था। इसके अलावा प्रतिभा साहा ने 474 अंकों के साथ कॉमर्स में और जीनत परवीन 472 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था। जैसे ही इस वर्ष की टॉपर्स लिस्ट जारी की जाएगी सभी के नाम की लिस्ट यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी। टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक करना होगा प्राप्त
झारखंड बोर्ड 12th में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर पास हो सकेंगे। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू होंगे।
ग्रेडिंग सिस्टम
रिजल्ट में 80+ फीसदी अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को A+ (exilent) ग्रेड, 60 से 80 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों को A (Very Good) ग्रेड, 45 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को B (Good) ग्रेड, 33 से 45 परसेंट मार्क्स प्राप्त करने वालों को C (Average) ग्रेड दी जाएगी। इन सबके अतिरिक्त 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने पर D (Marginal) ग्रेड प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।