JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, पढ़ें कब हो सकते हैं घोषित ?
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2025 (Jharkhand Board Class 10th Result 2025) की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। यहां परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर के परिणाम की जांच कर सकते हैं। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें ओरिजनल मार्कशीट के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं हाल ही में समाप्त हुई हैं। वहीं, अब कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंसर-शीट की जांच अगले महीने मई में दूसरे या तीसरे सप्ताह में पूरी होने की संभावना है। ऐसे में इसके बाद ही, परिणाम का एलान किया जाएगा। इस आधार पर उम्मीद है कि रिजल्ट की घोषणा जून में हो सकती है। हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि अप्रैल के आखिर में जताई गई है। सही डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करते रहना चाहिए, जिससे ताजा अपडेट मिल सकें।
Jharkhand Board 10th Result 2025 Date 2025: पिछले वर्ष इन तारीखों में जारी हुए थे झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम
पिछले वर्ष यानी कि साल 2024 में झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट अप्रैल में जारी किया गया था। इसके तहत, 19 अप्रैल को मैट्रिक और 30 अप्रैल, 2025 को बारहवीं के नतीजे जारी किए गए थे। लास्ट ईयर के ट्रेंड को देखते हुए यह संभावना है कि इस बार भी बोर्ड दोनों कक्षाओं के नतीजे अलग-अलग तिथियों में जारी करेगा।
JAC Class 10th, 12th Result 2025: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे झारखंड बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजे
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
JAC Matrc Result 2025: साल 2024 में ऐसा रहा था झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम
साल 2024 में झारखंड बोर्ड मैट्रिक कक्षा का पास प्रतिशत 90.39% दर्ज किया गया था, जबकि 12वीं कक्षा में 85.48% छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। पिछले साल, JAC 10वीं और 12वीं की परीक्षा में एक रिपोर्ट के अनुसार, कुल 7,66,500 छात्र शामिल हुए थे।
JAC Class 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- अब, होमपेज पर JAC 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां, मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर आपका JAC 10वीं रिजल्ट 2025 दिख जाएगा।
- इसके बाद, प्रिंटआउट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।