Jharkhand Board 12th Arts Result 2025: घोषित हुआ झारखंड 12th आर्ट्स रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक, 95.62% स्टूडेंट्स हुए पास
झारखंड बोर्ड की ओर से 12th आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी 5 जून को जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से SMS के माध्यम से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट पास पर्सेंटेज सहित अन्य डाटा भी साझा किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड की ओर से साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने के बाद अब आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची की ओर से नतीजे आज यानी 5 जून 2025 को अपरान्ह 2 बजे घोषित किये गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी हुए नतीजे
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की उपस्थिति में जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी साझा की गई है। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com एवं digilocker.gov.in पर एक्टिव हो गया है। छात्र या अभिभावक इन्हीं साइट्स से नतीजे चेक कर सकते हैं।
JAC 12th Arts Result 2025 Link
मार्कशीट केवल 4 स्टेप्स में की जा सकती है डाउनलोड
- स्टेप 1: झारखंड बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करें।
- स्टेप 4: अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
झारखंड बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जायेंगे वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकेंगे और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
साइंस और कॉमर्स का ऐसा रहा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की ओर से कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 31 मई 2025 को जारी किया गया था। जहां विज्ञान वर्ग का परिणाम 79.26% वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 91.2% फीसदी दर्ज किया गया था।
लड़कियों ने 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम 2025 में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। इस वर्ष साइंस में 80.53% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 48.43 रहा है। इसके अलावा कॉमर्स में 95% लड़कियां पास हुईं, जबकि 86% लड़के पास हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।