JAC 11th Result 2025: झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट jacresults.com पर होगा जारी, इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची की ओर से Jharkhand Board 11th Result 2025 जल्द ही जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। नतीजे चेक करने के लिए आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। इस वर्ष एग्जाम का आयोजन 20 से 22 मई तक हुआ था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से इस वर्ष 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 20 से 22 मई 2025 तक दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम में कुल 3.50 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं आर्ट्स का परिणाम घोषित होने के बाद 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। नतीजे इसी सप्ताह आने की उम्मीद है, ऑफिशियल डेट की डिटेल जल्द ही बोर्ड साझा कर करेगा।
उत्तीर्ण होने के लिए 5 में से 4 विषयों में पास होना अनिवार्य
झारखंड बोर्ड 11th एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को 5 विषयों में से 4 विषयों में पास न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
झारखंड बोर्ड की ओर से 11वीं रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से नतीजे चेक कर सकेंगे। किसी भी छात्र को पर्सनल रूप से रिजल्ट नहीं भेजा जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आप नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।
- झारखंड बोर्ड 11th रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
पिछले साल ऐसा रहा था 11वीं का रिजल्ट
पिछले साल झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था। 11वीं का रिजल्ट 98.48 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 11वीं के रिजल्ट में कोडरमा पहले स्थान पर रहा। इस जिले का परिणाम 99.64 फीसदी दर्ज किया है। इसके अलावा गिरिडीह का रिजल्ट 99.63 प्रतिशत और हजारीबाग का 99.44 प्रतिशत दर्ज किया गया। राज्य के जामताड़ा जनपद का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा था। पूरे राज्य में गढ़वा जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था जहां का पास प्रतिशत 96.80 प्रतिशत रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।