JAC 12th Arts Result 2025 Date: झारखंड 12th आर्ट्स रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, वेबसाइट, डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
झारखंड बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम (Jharkhand Board 12th Arts Result 2025) कभी भी जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक वेबसाइट एसएमएस या डिजिलॉकर के पोर्टल या एप से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची की ओर से 12वीं क्लास कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने के बाद अब आर्ट्स के स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JAC की ओर से नतीजे इस वीक में किसी भी दिन जारी कर दिया जायेगा। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जारी किया किया जायेगा जहां से स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स तीन तरीकों से परिणाम की जांच कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर की वेबसाइट या पोर्टल एवं SMS से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
वेबसाइट से नतीजे चेक करने का तरीका
- झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
SMS से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
जिन छात्र या उनके माता-पिता के पास स्मार्टफोन नहीं है वे कीपैड फोन से स्वयं ही रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 12th<स्पेस> रोल नंबर <स्पेस>, रोल कोड लिखकर 562630 पर भेज दें। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
Digilocker से ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम
वेबसाइट एवं एसएमएस के अतिरिक्त स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in या एप से भी नतीजे चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के दिन वे केवल ऑनलाइन माध्यम से मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड कर सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से इसे प्राप्त कर पाएंगे।
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम सभी विषयों में 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर परीक्षा पास कर सकेंगे। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के बाद लिए जायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।