JAC 10th 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, वेबसाइट पर लिखा Coming Soon
झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com एक्टिव हो गई है। इसके साथ ही साइट पर रिजल्ट को लेकर Coming Soon लिखा गया है। ऐसे में अनुमान है कि JAC कभी भी नतीजों की घोषणा कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावक वेबसाइट या एसएमएस के जरिये रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से वेबसाइट पर रिजल्ट संबंधित महत्वपूर्ण डिटेल साझा की गई है। JAC की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com एक्टिव कर दी गई है और उस पर नतीजों को लेकर Coming Soon लिखा गया है। ऐसे में उम्मीद है की बोर्ड की ओर से कभी भी Jharkhand Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा की जा सकती है। रिजल्ट को लेकर ऑफिशियल डेट एवं टाइम जल्द की जानकारी जल्द ही दी जा सकती है।
रिजल्ट जारी होने पर किन-किन साइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी होने पर स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in या jharresults.nic.in में से किसी भी साइट का उपयोग करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के साथ ही वे इसकी डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।
ओरिजिनल मार्कशीट कैसे कर सकेंगे प्राप्त
स्टूडेंट्स एवं उनके पेरेंट्स को बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल मार्कशीट स्कूलों में भेज दी जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने स्कूल में जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर पाएंगे।
पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा अनिवार्य
झारखंड बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। इससे कम अंक आने पर वे अनुत्तीर्ण माने जायेंगे। हालांकि, एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के पास उत्तीर्ण होने का एक मौका रहेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र तय तिथियों में आवेदन करके फेल विषयों की परीक्षा दोबारा देकर इसी साल पास हो सकेंगे और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने पर इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- JAC 10th 12th Result 2025 जारी होते ही सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- अब मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।