Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISRO URSC Admit Card 2024: यूआर राव उपग्रह केंद्र भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, CBT 18 अप्रैल को

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:57 AM (IST)

    जिन उम्मीदवारों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के यूआर राव उपग्रह केंद्र (URSC) में वैज्ञानिक/अभियंता तकनीकी सहायक वैज्ञानिक सहायक ग्रंथालय सहायक तकनीशियन ड्राफ्ट्समैन-बी कुक फायरमैन एचवीडीए एवं वीएलडीए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है वे CBT में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (ISRO URSC Admit Card 2024) डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ursc.gov.in पर विजिट करें।

    Hero Image
    ISRO URSC Admit Card 2024: परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाएगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इसरो यूआरएससी भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के यूआर राव उपग्रह केंद्र (URSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। केंद्र द्वारा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (ISRO URSC Admit Card 2024) शनिवार, 6 अप्रैल को जारी किए गए। इसके साथ ही ISRO URSC एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ursc.gov.in पर एक्टिव भी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISRO URSC Admit Card 2024: इन स्टेप में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने ISRO URSC में वैज्ञानिक/अभियंता, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, ग्रंथालय सहायक, तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन-बी, कुक, फायरमैन, एचवीडीए एवं वीएलडीए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे CBT में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (ISRO URSC Admit Card 2024) डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    ISRO URSC CBT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

    उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (ISRO URSC CBT Admit Card 2024) डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, फोटो, जन्म-तिथि, आदि) की जांच कर लें और यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए URSC से संपर्क करें।

    ISRO URSC Admit Card 2024: CBT 18 अप्रैल को

    दूसरी तरफ, ISRO URSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले CBT की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था। केंद्र द्वारा 10 फरवरी 2024 को जारी की गई सूचना के अनुसार परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाएगा। यह परीक्षा देश भर के 22 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - MPBDC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती का एलान, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई