Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INI CET 2nd Round Counselling Result 2021: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे जारी, aiimsexams.org पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 12:37 PM (IST)

    INI CET 2nd Round Counselling Result 2021आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार आवंटित संस्थानों की सूची उपलब्ध है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने दूसरे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    रोल नंबर के अनुसार चेक कर सकते हैं आवंटित संस्थानों की सूची

    INI CET 2nd Round Counselling Result 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS), नई दिल्ली द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET 2021) के तहत दूसरे राउंड की काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार आवंटित संस्थानों की सूची उपलब्ध है। वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने दूसरे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsexams.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

    दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsexams.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में सेकंड राउंड के ऑनलाइन सीट एलोकेशन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और केटेगरी के अनुसार, अपना ओवर ऑल रैंक और आवंटित संस्थान चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट को डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

    बता दें कि अब इन उम्मीदवारों को 9 जनवरी, 2021 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। INI CET 2021 काउंसलिंग कुल चार राउंड में आयोजित की जानी है, जिसमें एक मॉक राउंड और एक ओपन राउंड शामिल है।

    इस वर्ष, INI CET 2021 का आयोजन 20 नवंबर को देश भर के 129 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। इसके परिणाम 27 नवंबर, 2020 को जारी किए गए थे। पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 दिसंबर तक पूरी की जा चुकी है। आईएनआई सीईटी 2021 काउंसलिंग के माध्यम से AIIIMS, JIPMER, PGIMER और NIMHANS में मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), MCh व मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के सीटों पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। 

     

     

     

    Attachments area