इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CEE) 2024 के लिए आवेदन तिथि घोषित, 13 फरवरी से कर सकेंगे अप्लाई
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए अब कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CEE) 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 को शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए इस टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना में होने वाली अग्निवीर भर्तियों में शामिल होने के लिए बदलाव किया गया है। अब अग्निवीर भर्ती में उम्मीदवारों को चयन तीन चरणों में किया जायेगा जिसमें सबसे पहला चरण इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CEE) होगा। भारतीय सेना की ओर से Indian Army CEE 2024 के लिए अब आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है।
जो भी उम्मीदवार आगे आने वाले अग्निवीर भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं वे वे 13 फरवरी 2024 से कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा।
Indian Army CEE 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
इस एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का पदानुसार 8वीं/ 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस एग्जाम से संबंधित विस्तृत जानकारी 13 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जारी की जाएगी।
Indian Army Common Entrance Exam 2024: आवेदन शुल्क
इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CEE) 2024 में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।
Indian Army Recruitment: ये रहेगी सिलेक्शन प्रॉसेस
इस टेस्ट के बाद वही उम्मीदवार इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में भाग ले सकेंगे जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया होगा। इस एग्जाम के बाद निकलने वाली भर्ती में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी फिजिकल में सफलता प्राप्त करेंगे उनको अंतिम चरण मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।