Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Army Agniveer 2025 Answer Key: आर्मी अग्निवीर भर्ती आंसर की जल्द ही सकती है जारी, रिजल्ट पर ये है अपडेट

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके नतीजों का अनुमान लगा सकेंगे। इस भर्ती के लिए परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।

    Hero Image
    Indian Army Agniveer 2025 Answer Key जल्द हो सकती है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती परीक्षा (कॉमन एंट्रेस एग्जाम/ CEE) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पदानुसार 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए इंडियन आर्मी की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड के लिए जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोविजनल उत्तर कुंजी से अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान करने के साथ ही रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकेंगे।

    रिजल्ट कब होगा जारी

    आंसर की जारी होने के बाद इंडियन आर्मी की ओर से भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम की घोषणा अगले महीने के अंत तक की जा सकती है। ऑफिशियल डेट की जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा। मेरिट लिस्ट में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे।

    कैसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की

    • इंडियन आर्मी अग्निवीर आंसर की जारी होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करना होगा।
    • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    पदों के अनुसार इन डेट्स में हुई थी परीक्षा

    इंडियन आर्मी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में करवाया गया था। पदानुसार परीक्षा इन डेट्स में हुई थी।

    • अग्निवीर (जनरल ड्यूटी): 30 जून से 3 जुलाई 2025
    • अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th): 3 से 4 जुलाई 2025
    • अग्निवीर टेक्नीशियन: 4 जुलाई 2025
    • अग्निवीर ट्रेड्समैन (8th): 7 जुलाई 2025
    • अग्निवीर जीडी (महिला मिलिट्री पुलिस): 7 जुलाई 2025
    • SOL Tech (NA): 8 जुलाई 2025
    • हवलदार एजुकेशन (आईटी/ साइबर, Info, Ops, linguist): 8 जुलाई 2025
    • सिपाही (फार्मा): 9 जुलाई 2025
    • JCO RT (पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (सुन्नी), मौलवी (सिया), पादरी, buddhist): 9 जुलाई 2025
    • JCO केटरिंग: 9 जुलाई 2025
    • Havildar svy auto carto: 9 जुलाई 2025
    • अग्निवीर (क्लर्क/ SKT): 10 जुलाई 2025
    • अग्निवीर (क्लर्क/ SKT) (Typing Test): 10 जुलाई 2025

    यह भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट बैच 2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, योग्यता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक