Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2024 Answer Key: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स एग्जाम आंसर की जारी, इन डेट्स में दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:23 PM (IST)

    आईआईटी मद्रास (IIT मद्रास) ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2024) एग्जाम के लिए आंसर की एवं मास्टर क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की में दर्ज किसी उत्तर पर ऑब्जेक्शन 26 से 28 फरवरी में दर्ज किया जा सकेगा।

    Hero Image
    IIT JAM 2024 Answer Key एवं मास्टर क्वेश्चन पेपर यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी जैम 2024 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आईआईटी मद्रास (IIT मद्रास) ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2024) के लिए आंसर की एवं मास्टर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जारी की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मास्टर प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

    IIT JAM Answer Key 2024: आंसर की एवं मास्टर क्वेश्चन पेपर ऐसे करें डाउनलोड

    • आईआईटी जैम आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर JAM 2024 Master Question Papers and Answer Keys Now Available लिंक दिया गया है इस पर क्लिक करें।
    • अब आप नए पेज पर जिस भी विषय की आंसर की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद वह स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    IIT JAM Answer Key 2024 एवं मास्टर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    आंसर की एवं मास्टर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के बाद आप अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकते हैं।

    IIT JAM Answer Key: 26 फरवरी से दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

    प्रश्न पत्र और आंसर की मिलान के दौरान अगर आप किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 26 फरवरी से ओपन होकर 28 फरवरी 2024 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इन तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- आईआईएम बेंगलुरु से निशुल्क कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म बिजनेस कोर्स, खुलेंगे जॉब्स के अवसर