आईआईएम बेंगलुरु से निशुल्क कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म बिजनेस कोर्स, खुलेंगे जॉब्स के अवसर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु की ओर से कई शॉर्ट टर्म बिजनेस कोर्स शुरू किये गए हैं। जो भी युवा अपनी योग्यता में कुछ एक्स्ट्रा एड करना चाहते हैं वे इन कोर्सेज के लिए एडमिशन ले सकते हैं। ये सभी कोर्स ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं और इनको करने के लिए आपको किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान भी नहीं करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी का सपना ऐसा कोर्स करने की होती है जिसको करने के बाद उनके लिए जॉब्स के बेहतर अवसर उत्पन्न हो सकें और वे अपने करियर को एक नयी दिशा दे सकें। लेकिन आर्थिक स्थिति के वजह से बहुत से लोग ऐसे कोर्स करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे ही युवाओं के लिए आईआईएम बेंगलुरु कई शॉर्ट टर्म बिजनेस को लेकर आया है।
इन कोर्स में एडमिशन लेकर आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करके जॉब्स के बेहतर अवसर तलाश कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने एक्स्ट्रा करिकुलर में कुछ नया जोड़ने के लिए भी युवा इस कोर्स को कर सकते हैं।
IIM Bangalore Free Courses 2024: ये हैं शॉर्ट टर्म बिजनेस कोर्स
आईआईएम बेंगलुरु की ओर से कई शॉर्ट टर्म बिजनेस कोर्स शुरू किये गए हैं जिनकी जानकारी निम्नलिखित है-
- न्यू एज बिजनेस मॉडल्स
- मेजरिंग एन्ड ट्रैकिंग न्यूज एज बिजनेस मॉडल्स
- प्लेटफॉर्म्स ऑफ मार्केट प्लेस
- इंड्रोडक्शन टू बिजनेस मॉडल्स
- न्यू प्लेटफॉर्म बिजनेस मॉडल Vs ट्रेडिशनल पाइपलाइन बिजनेस मॉडल्स
(Image-freepik)
यह भी पढ़ें- Scholarship: इन स्कॉलरशिप से UG/ PG/ PhD करने का सपना कर सकते हैं पूरा, ये पढ़ें पूरी डिटेल
IIM Bangalore Short Term Courses: इन पाठ्यक्रमों में कैसे लें एडमिशन?
इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण फ्री ऑनलाइन एजुकेशन स्वयं की ऑफिशियल वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। यहां आप IIMB के लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर आप कोर्स से संबंधित सभी जानकारी पढ़ लें। अब आप जिस भी कोर्स को करना चाहते हैं उस लिंक उसके लिए मांगी गयी सभी डिटेल को सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्वयं की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।