Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2020: शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, जानें कहां और कैसे करना है अप्लाई

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 10:17 AM (IST)

    IIT JAM 2020 जो उम्मीदवार IIT JAM 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो कल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IIT JAM 2020: शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, जानें कहां और कैसे करना है अप्लाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। IIT JAM 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइसेज (आइआइएससी) में एमएससी के दाखिले के लिए होने वाले ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम) के लिए  05 सिंतबर, 2019 को आवेदन जारी होने जा रहे हैं। IIT कानपुर इस बार IIT JAM 2020 का आयोजन करने जा रहा है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद IIT JAM 2020 के शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर, 2019 यानि कल से शुरू कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार IIT JAM 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो कल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM की परीक्षा का आयोजन हर साल आईआईटी द्वारा आयोजित कराई जाती है। इसके जरिए उम्मीदवारों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित एमएससी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    IIT JAM 2020 की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लि उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को वैलिड ईमेल आइडी औऱ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

    आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर, 2019 है। आवेदन प्रक्रिया आठ अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी, 2020 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। एडमिट कार्ड 07 जनवरी, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे, एडमिट कार्ड पर विषय और सेशन टाइमिंग जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज रहेंगी।

    परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा, पहली शिफ्ट सुबह 09: 30 से दोपहर 12: 30 बजे तक होगी जबकि सेकंड शिफ्ट दोपहर ढ़ाई बजे से शाम 05: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी। फर्स्ट सेशन में बायोटेक्नोलॉजी, मैथमेटिकल स्टेटिक्स और फिजीक्स के कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं सेकंड सेशन में केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथमेटिक्स के उम्मीदवारो के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

    JAM M.Sc से बाहर हुआ बायोलॉजी
    जैम 2020 में इस बार जैविक विज्ञान के विषय को बाहर कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर रखी गई है। इस बार जैम का आयोजन आइआइटी कानपुर करा रहा है। इसका विस्तृत शेड्यूल जारी हो गया है। जैम में जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, गणितीय सांख्यिकी, गणित, रसायन विज्ञान व भूविज्ञान के प्रश्न पत्रों को शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- NRHM Jobs 2019: डिस्पेंसर के 405 पदों पर निकली वैकेंसी, ये होनी चाहिए