Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NRHM Jobs 2019: डिस्पेंसर के 405 पदों पर निकली वैकेंसी, ये होनी चाहिए योग्यता

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 10:15 AM (IST)

    NRHM Jobs 2019 ये 405 भर्तियां NRHM स्कीम के अंतर्गत की जा रही हैं। योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर 2019 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते ...और पढ़ें

    Hero Image
    NRHM Jobs 2019: डिस्पेंसर के 405 पदों पर निकली वैकेंसी, ये होनी चाहिए योग्यता

    चेन्नई, जेएनएन। NRHM Jobs 2019: तमिलनाडु सरकार, डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिसिन और होमियोपैथी ने डिस्पेंसर्स (दवा बनाने वाला) के पद पर भर्तियां निकाली हैं। ये 405 भर्तियां NRHM स्कीम के अंतर्गत की जा रही हैं। योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर, 2019 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)-
    आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 सितंबर, 2019

    पदों का विवरण (Vacancy Details)-
    कुल पद- 405 पद

    शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification and Experience)-
    फार्मेसी में डिप्लोमा (सिद्धा/यूनानी/आयुर्वेद/होमियोपेथी) या तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन इंटीग्रेटेड फार्मेसी

    आयु सीमा (Age Limit)-
    जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 से 57 साल के बीच होनी चाहिए।

    चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)-
    इन पदों पर उम्मीदवार का चयन उनके शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

    ऐसे करें आवेदन (How to Apply)-
    योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन भेज दें। उम्मीदवार 20 सितंबर, 2019 को शाम पांच बजे तक आवेदन भेज दें। ये है पता- डायरेक्टोरेट ऑफ इंडियन मेडिसिन एंड होमियोपैथी, आरूबक्कम, चेन्नई-106

    यह भी पढ़ें- Job Alert! दिल्ली के इस टॉप हॉस्पिटल में सीनियर पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि