IIT GATE Result 2025: गेट एग्जाम रिजल्ट लिंक पोर्टल goaps.iitr.ac.in पर एक्टिव, इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) द्वारा गेट 2025 रिजल्ट (IIT GATE Result 2025) आज यानी 19 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। गेट परीक्षा का आयोजन 1 से 16 फरवरी तक हुआ था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 15 एवं 16 फरवरी 2025 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब आज यानी 19 मार्च 2025 को आईआईटी रुड़की की ओर से परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। GATE Result 2025 ऑनलाइन माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर घोषित किया गया है। नतीजे जारी होने के बाद एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- गेट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट लॉग इन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
आईआईटी रुड़की की ओर से रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट की घोषणा भी की जाएगी। लिस्ट में टॉपर्स के नाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक (AIR), टोटल मार्क्स सहित अन्य डिटेल दर्ज होगी
इन डेट्स में हुई थी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 फरवरी 2025 को CS1, AG, MA, CS2, NM, MT, TF, IN, 2 फरवरी 2025 को ME, PE, AR, EE, 15 फरवरी 2025 को CY, AE, DA, ES, PI, EC, GE, XH, BM, EY और 16 फरवरी 2025 को CE1, GG, CH, PH, BT, CE2, ST, XE, XL, MN का आयोजित किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
एग्जाम संपन्न होने के बाद आईआईटी रुड़की की ओर से आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट 27 फरवरी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई गई थी। इसके बाद छात्रों को 1 मार्च तक इस पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद अब फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखते हुए परिणाम की घोषणा की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।