Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM CAT Registration 2025: रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल दो दिन बाकी, जल्द ही कर लें अप्लाई

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से IIM CAT 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि काफी नजदीक है। उम्मीदवार कैट परीक्षा 2025 के लिए केवल 13 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    IIM CAT Registration 2025: यहां देखें आवेदन का तरीका।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने IIM CAT 2025 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। बता दें, IIM CAT 2025 परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 13 सिंतबर, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करते समय कुल पांच परीक्षा शहरों का चयन भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM CAT 2025 Registration: कैसे करें खुद रजिस्ट्रेशन

    कैट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना बेहद ही आसान है। इच्छुक उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    • IIM CAT 2025 परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर "New Candidate Registration" लिंक पर क्लिक करें।
    • अब व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइन नंबर, ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें।
    • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
    • अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इस दिन कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

    कैट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार 05 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से कैट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में तीन शिफ्ट में 30 नवंबर को किया जाएगा।

    फीस में वृद्धि

    कैट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस में वृद्धि की गई है। अब सामान्य उम्मीदवारों को कैट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 3,000 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करने होंगे। इससे पहले यह फीस 2600 रुपये निर्धारित थी। इसके अलावा, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 1300 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करना होगा।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Police Admit Card 2025 Link: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी, SSO ID या यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड