Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Police Admit Card 2025 Link: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड आज होगा जारी, SSO ID या यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी SSO ID अथवा इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से परीक्षा का आयोजन 13 एवं 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    Rajasthan Police Admit Card 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 11 सितंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से एडमिट कार्ड SSO ID sso.rajasthan.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में उम्मीदवार हेल्प लाइन नंबर 7340557555/ 9352323625 एवं विभाग के संपर्क नम्बर 0141-2821597 अथवा ई-मेल igrecraj@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SSO ID sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर लॉग इन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद SSO ID/ यूजरनेम, पासवर्ड एवं दिया गया कोड दर्ज करके लॉग इन करें।
    • इसके बाद आप एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
    • नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

    Rajasthan Police Constable Admit Card 2025 Link

    कब होगी परीक्षा

    राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 एवं 14 सितंबर 2025 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन दोनों ही दिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा।

    एग्जाम पैटर्न

    प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र में सवाल तार्किक क्षमता, रीजनिंग और कंप्यूटर, राजस्थान सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के संबंध में कानून और विनियम आदि विषयों से पूछे जायेंगे।

    ध्यान रखें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों के उत्तर न मालूम हों उनपर तुक्का लगाने से बचें।

    जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल हो जायेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में सफल होना होगा। सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 10000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- RBI Grade B 2025: आरबीआई ग्रेड-बी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन लिंक एक्टिव, जल्द करें अप्लाई