Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU TEE Dec 2025: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक रहे ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:09 PM (IST)

    इग्नू की ओर से दिसंबर टर्म एन्ड एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट कर दिए गए हैं। इच्छुक छात्र 6 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के एवं 7 से 20 अक्टूबर तक लेट फीस का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर 2025 सेशन के लिए परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक करवाया जायेगा।

    Hero Image
    IGNOU TEE Dec 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इग्नू से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से टर्म एन्ड एग्जामिनेशन दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से स्टार्ट की जा चुकी है। ऐसे में जो छात्र दिसंबर टीईई एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से समर्थ पोर्टल exam.ignou.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना लेट फीस के आवेदन की लास्ट डेट 6 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद स्टूडेंट्स 7 से 20 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के भुगतान के साथ आवेदन कर पाएंगे।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन के साथ प्रति कोर्स 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। अगर अभ्यर्थी लेट फीस के साथ आवेदन करेंगे तो उनको प्रति कोर्स 200 रुपये जमा करने के साथ 1100 रुपये लेट फीस जमा करनी होगी। थ्योरी कोर्स के अलावा Practical Fees एवं Project Fees भी जमा करनी होगी जिसके लिए फीस निम्नलिखित है-

    प्रैक्टिकल फीस

    • Upto 4 Credit Rs. 300/- Per course
    • Above 4 Credit Rs. 500/- per course

    प्रोजेक्ट फीस

    • Upto 4 Credit Rs.300/- per course
    • Above 4 Credit Rs.500/- per course

    कैसे करें अप्लाई

    • इग्नू दिसंबर टीईई एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाएं।
    • यहां सभी नियमों को देखने के बाद फिल ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
    • इसके बाद साइन इन करें या न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
    • मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
    • निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    IGNOU TEE Dec 2025 Online Form

    दिसंबर एग्जामिनेशन के लिए डेट शीट भी जारी

    इग्नू की ओर से टर्म एन्ड एग्जामिनेशन दिसंबर के लिए डेट शीट भी जारी की जा चुकी है। टाइम टेबल के मुताबिक IGNOU TEE Dec 2025 Exam का आयोजन 1 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2025 तक करवाया जायेगा। इग्नू की ओर से परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 

    यह ही पढ़ें- IGNOU TEE Dec Date Sheet 2025: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम रिवाइज्ड डेट शीट जारी, डाउनलोड करें PDF