Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU July 2021 Re-Registration: जुलाई सेशन के लिए फिर बढ़ी री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, चेक करें अपडेट्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 01:19 PM (IST)

    GNOU July 2021 Re-Registration अब उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे पहले री-रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 30 जून 2021 निर्धारित थी। उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में जाकर कर सकते हैं री-रजिस्ट्रेशन

    IGNOU July 2021 Re-Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे पहले, री-रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 30 जून, 2021 निर्धारित थी। उम्मीदवार, इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट कर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से करें री-रजिस्ट्रेशन

    री-रजिस्ट्रेशन के लिए, स्टूडेंट्स सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां निर्देशों को पढ़ें और प्रोसीड फॉर री रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया टैब खुलेगा। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब मांगे गए डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भर कर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। इसके बाद, शुल्क का भुगतान करें।

    बता दें कि जुलाई 2021 सेशन के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 मई, 2021 से शुरू की गई थी। अब तक दो बार री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट विस्तारित की जा चुकी है। पूर्व में अंतिम तिथि 15 जून, 2021 थी, जिसे बढ़ा कर 30 जून, 2021 किया गया था। इसके बाद, री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ा कर 15 जुलाई कर दिया गया है। इस संबंध में इग्नू ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके भी जानकारी साझा की है।

    दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी ने जून 2021 सेशन के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप रिपोर्ट, शोध प्रबंध और फील्ड वर्क जर्नल्स जमा करने की समय सीमा भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। वहीं, जून टीईई के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा, जो पहले 30 जून थी, अब 9 जुलाई तक विस्तारित की गई है।